बेलहर : बेलहर संग्रामपुर सीमावर्ती क्षेत्र के कुमरसार धौरी बालू घाट पर बुधवार की रात करीब सात बजे अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की सूचना है. आपराधियों के कारनामे की वजह से बालू घाट पर काफी दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बालूघाट कुमरसार रोड घाट से ट्रक पर बालू लोड कर जैसे ही ट्रक मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र सीमा में पहुंचा.
कुछ अपराधियों द्वारा गोलीबारी प्रारंभ कर दिया गया. जिस के डर से ट्रक का ड्राइवर खलासी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले और इसकी सूचना संग्रामपुर एवं बेलहर पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद ट्रक को वहां से निकाला गया. हांलाकी दोनों थाना के पुलिस द्वारा गोलीबारी की पुष्टि नहीं की जा रही है लेकिन लगातार कुछ दिनों से इन घाटों पर तनाव का माहौल बना हुआ है. कई बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है. यदि समय रहते पुलिस इसपर कार्रवाई नहीं करेगी तो इस बालू घाट पर बड़ी घटना होने की संभावना दिख रही है. मालूम हो कि दोनों जिलों के बीच में ही यह बालू घाट पड़ता है.