27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे क्षेत्र के लोग

बौंसी : आम लोगों के साथ – साथ प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी और किसानों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को देश हित में साहसिक कदम बताया है. लोगों ने एक सुर में कहा कि सरकार के इस बड़े फैसले ने तेजी से बढ़ रहे अमीरी एवं गरीबी के खाई को पाट दिया है. […]

बौंसी : आम लोगों के साथ – साथ प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी और किसानों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को देश हित में साहसिक कदम बताया है. लोगों ने एक सुर में कहा कि सरकार के इस बड़े फैसले ने तेजी से बढ़ रहे अमीरी एवं गरीबी के खाई को पाट दिया है. पूंजीपतियों का जहां होश उड़ गया है. वहीं किसान, मजदूर व छोटे व्यवसायी अपने पुराने नोटों को बदल कर टेंशन फ्री हैं.

नोटबंदी को लेकर क्या कहते हैं लोग
बौंसी चौक पर दुकान चला रहे दलिया निवासी नागी चूड़ी भंडार सौन्दर्य विक्रेता ने कहा कि नोटबंदी से पूंजीपतियों की चमक धमक फीकी पड़ गयी है. दुकान पर समान क्रय करने आये पहचान के ग्राहक को हम भी उधार पर समान देकर नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं. बौंसी अस्पताल के चिकित्सक ऋषिकेश सिन्हा ने कहा कि 75 फीसदी लोग नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति को सामान्य बनाने के समर्थन में अपनी खर्च को भी संयमित कर लिये हैं. लोगों का मानना है कि पहली बार किसी सरकार ने देश हित में बेहतर कार्य किया है. स्टेशन चौक निवासी चाय विक्रेता ने भी नोटबंदी का समर्थन किया है.
मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले दुकानदारों ने कहा कि उम्मीद है सरकार के इस कदम से सस्ती का जमाना आयेगा और गरीब भी बेहतर जिंदगी जी पायेंगे. व्यवसायी महेश ड्रोलिया ने कहा कि बाजार में नोट का फ्लो कम हो जाने से बिक्री पर असर पड़ा है पर आगे दिन बहुरने की उम्मीद है. ब्रह्मपुर निवासी पुरुषोत्तम ठाकुर ने सरकार के इस कदम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कानून इसे कहते हैं. सरकार ने कालाधन निकालने के लिए जब नोटबंदी की तो लोगों के घरों में गढ़ा धन पहले निकल गया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस सराहनीय कदम से देश में विकास की नई रोशनी फैलेगी. ग्रामीण विकास समिति बांका के सचिव ने नोटबंदी पर बवाल मचाने को आड़े हाथ लेते हुए कहा पाप का घड़ा एक दिन जरुर फूटता है. इस कथन को पीएम मोदी ने चरितार्थ कर दिया. गरीबों का खून चूसने वाले धन कुबेरों की सरकार के इस कठोर फैसले से होश उड़ गयी है. पंडा टोला कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार ने भी नोटबंदी को सरकार का बेहतर कदम बताया है. उन्होंने कहा कि अल्प समय में ही नोटबंदी का साकारात्मक असर दिखने लगा है. पूंजीपतियों को छोड़ हर किसी के चेहरे पर खुशियां व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें