बांका : जिले में किसानों की धान अधिप्राप्ति को लेकर विभाग ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है. जिले में कार्ररत 185 पैक्सों में से प्रथम फेज में 116 पैक्सों को अंकेक्षण कार्य के बाद धान खरीदने की अनुमति दे दी गयी है. वहीं शेष बचे पैक्सों का भी अंकेक्षण कार्य प्रगति पर है. जिला सहकारिता विभाग के अनुसार एक दर्जन से अधिक पैक्स अभी भी डिफाल्टर सूची में चल रहे है. जिसमें गत वर्ष के 5 पैक्सों पर सीएमआर आपूर्ति नहीं किये जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि गत वर्ष के डिफाल्टर बांका के लखनौड़ी पैक्स, रजौन के मंझगाय डरपा, हरचंडी अमहारा एवं शंभुगंज के चुटिया बेलारी पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन डिफाल्टर पैक्स के अलावा कई पैक्सों की वर्तमान में अंकेक्षण कार्य चल रहा है.