21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज होने से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप

विद्यालय छोड़ कर कई शिक्षक हुए फरार शंभुगंज : प्रखंड के सरकारी स्कूलों में जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर निगरानी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शंभुगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने आ रही […]

विद्यालय छोड़ कर कई शिक्षक हुए फरार
शंभुगंज : प्रखंड के सरकारी स्कूलों में जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर निगरानी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शंभुगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने आ रही है. लेकिन थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. वहीं इस घटना के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
निगरानी अन्वेशण ब्यूरो बांका के इंसपेक्टर सुशील कुमार के द्वारा शंभुगंज प्रखंड के शिक्षकों के दक्षता प्रमाण पत्र की कराये गये जांच में अब तक शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 9 महिला-पुरूष शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. इनमे से प्राथमिक विद्यालय जगतापुर के शिक्षक उपेंद्र चौधरी, प्राथमिक विद्यालय कुन्नथ पूनम देवी, प्राथमिक विद्यालय पड़रिया के भवेश कुमार दास, प्राथमिक विद्यालय पहलानपुर के बंटी कुमार, प्राथमिक विद्यालय खुरूद मोहनपुर के विनीता कुमारी व रोजी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कुन्नथ के मौसम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय झखड़ा के मुकेश पासवान व प्राथमिक विद्यालय बसुआरा की बबीता कुमारी शामिल हैं. जिनके उपर शंभुगंज थाना में अन्वेशण ब्यूरो बांका के इंसपेक्टर सुशील कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर आवेदन दिया है.
वहीं प्राथमिकी दर्ज होने की बात को लेकर मौसम कुमारी को छोड़कर बांकि शिक्षक विद्यालय से फरार हो गये हैं. निगरानी की इस प्रकार कार्रवाई से यहां के फर्जी शिक्षिकों में हड़कंप मच गया है. जानकार बताते हैं कि विरनौधा, पड़रिया, भिट‍्टी, भरतशिला, वैदपुर, झखड़ा, परमानंदपुर, कुर्मा, करसोप, पकरिया, कसबा आदि विद्यालय में अब भी कई फर्जी शिक्षक तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें