21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन पर ट्रक हुआ खराब कई घंटे बाधित रहा मुख्य मार्ग

बाराहाट : थाना क्षेत्र के नेमुआ मोड़ के समीप भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर बने डायर्वसन में रविवार को एक ट्रक खराब हो जाने से घंटों इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा. समाचार प्रेसित किये जाने तक स्थानीय पुलिस द्वारा किरान मंगाकर खराब वाहनों को हटाने का प्रयास जारी था. मालूम हो कि नेमुआ गांव […]

बाराहाट : थाना क्षेत्र के नेमुआ मोड़ के समीप भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर बने डायर्वसन में रविवार को एक ट्रक खराब हो जाने से घंटों इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा. समाचार प्रेसित किये जाने तक स्थानीय पुलिस द्वारा किरान मंगाकर खराब वाहनों को हटाने का प्रयास जारी था. मालूम हो कि नेमुआ गांव के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है. इसको लेकर यहां वाहनों के आवाजाही के लिए डायर्वसन बनाया गया है.

जहां देर शाम एक ट्रक खराब हो जाने से इस सड़क पर दोनों ओर से यातायात बाधित रहा. हालांकि पुलिस भी जाम स्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस लगातार जाम को नियंत्रित करने में लगी हुई है. इस संबंध में बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि खराब ट्रक को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें