घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट
Advertisement
अपराधियों ने 10 छोटे वाहनों के यात्रियों के साथ की लूटपाट
घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट क्षेत्र में भय का माहौल फुल्लीडुमर/बेलहर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका बेलहर मुख्य मार्ग रमसरिया मोड़ के समीप भूताहा पुल के निकट शुक्रवार की देर रात हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने दस छोटी वाहनों में लूटपाट की. बताया जा रहा है कि खेसर बाजार निवासी प्रदीप भगत […]
क्षेत्र में भय का माहौल
फुल्लीडुमर/बेलहर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका बेलहर मुख्य मार्ग रमसरिया मोड़ के समीप भूताहा पुल के निकट शुक्रवार की देर रात हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने दस छोटी वाहनों में लूटपाट की. बताया जा रहा है कि खेसर बाजार निवासी प्रदीप भगत अपने पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए तारापुर गया था. इस समारोह में बोलेरो व अन्य 10 छोटी गाड़ियां गयी थी. जिसमें करीब 50 से अधिक लोग सवार थे. तिलक का रस्म पूरा होने के बाद उक्त सभी लोग अपना घर खेसर वापस लौट रहा था. उसी क्रम में रमसरैयामोड़ के पास अपराधियों द्वारा सड़क पर धान का बोझा रखकर सभी छोटी गाड़ियों से लगभग डेढ़ लाख रुपया नकदी, मोबाइल तथा जेवरात की लूट एवं यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
लूटपाट के दौरान गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति ने किसी तरह से इस घटना की सूचना फोन कर अपने परिजनों को दिया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी बेलहर पुलिस को दिया. सूचना मिलने पर बेलहर व खेसर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था.
इसके बाद प्रदीप भगत के पुत्र राहुल राज ने खेसर थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस आवेदन को लेकर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल बन हुआ है.
लगातार अपराधी दे रहे हैं घटना को अंजाम
थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रहे रोड डकैती से क्षेत्र के लोगों एवं यात्रियों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है. तीन माह के अंदर लगभग चार पांच छोटी-बड़ी रोड लूट से काफी आतंकी होता जा रहा है. हालांकि सभी रोड लूट की घटना बेलहर थाना क्षेत्र के सीमा से सटे संग्रामपुर क्षेत्र के नौगाय, सुईया थाना क्षेत्र के जिलेबियामोड़,
खेसर थाना क्षेत्र के रमसरैयामोड़ के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर देर रात में यात्री वाहनों को लूटकर चले जाने से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वही ऐसी घटना से बेलहर एवं आसपास के थाना की नींद हराम होती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement