बांका : जिले वासियों को लंबे दिनों से महामहिम राष्टपति के दीदार होने का ललक थी. जो अपरिहार्य कारणों से धरी की धरी रह गयी. मालूम हो कि बांका में पहली वार किसी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह था. जो फिलहाल मायूशी में तब्दील हो गयी है. यहां अब तक उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके है. पहली वार बांका की धरती पर महामहिम के आने की सूचना थी.
जिसको लेकर बौंसी प्रखंड क्षेत्र के गुरूधाम आश्रम में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. गुरूधाम सहित आस-पास के क्षेत्रों को पूरी तरीके से सजाया गया था. जगह-जगह बैनर पोस्टर व होडिंग लगाये गये थे. गुरूधाम में दीपों की माला जलायी जाने वाली थी. लेकिन अब यह अगले कार्यक्रम तक के लिए स्थगित हो गयी है. हालांकि इस सब तैयारियां के बीच महामहिम 2017 के फरवरी या मार्च में महीने में यहां आ सकते है. जिसकी अभी कोई पुष्टी नहीं हुए है.