रजौन : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर शनिवार को रजौन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना पुनसिया के एसबीआइ शाखा के सामने घटित हुई जिसमें बौंसी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी सुरजीत मंडल की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह करीब तीन बजे मृतक सुरजीत अपने मोटरसाइकिल पर जार लेकर डीजल लेने बौंसी से रजौन की ओर आ रहा था. इसी क्रम में वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मृतक के बड़े भाई सुजीत मंडल ने रजौन थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना में संझा गांव में भागलपुर की ओर से आ रही अज्ञात लाल रंग की अल्टो कार की चपेट में आने से नीतीश कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के थोड़ी ही देर बाद परिजन सहित संझा के ग्रामीणों ने भागलपुर दुमका मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर ब्रेकर सहित मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अलावा रजौन बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद, थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समझा बुझाकर मामले को शांत किया. बीडीओ ने कबीर अंत्योष्ठी के अलावा पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन देकर जाम तुड़वाया. इस घटना में मृतक के पिता राजेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने लाश को अंतपरीक्षण के लिए बांका भेज दिया है.