बौंसी : महामहिम के हेलिकॉप्टर लैंड के लिए बन रहे हेलिपैड का शनिवार को डीएम और एसपी ने जायजा लिया. मौके पर उपस्थित भवन निर्माण के अधिकारी और संवेदक को बन रहे हेलीपैड के बगल में एक और हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि पहले जहां तीन हेलीपैड एसवीपी विद्याविहार के बगल के मैदान में बन रहे थे वहीं सुरक्षाकर्मी के लिए एक अलग हेलीपैड विद्यालय के प्रांगण में बनाने की बात कही जा रही थी. जिसे निरीक्षण के बाद डीएम ने परिवर्तित कर बन रहे तीनों हेलिपैड के बगल में ही एक और हेलीपैड बनाने का आदेश दिया.
बन रहे हेलिपैड का मिट्टी अत्यधिक काटे जाने पर डीएम ने भवन निर्माण विभाग के जेई और संवेदक को फटकार भी लगायी. हेलिपैड स्थल से गुरुधाम आश्रम जाने वाली सड़क को चौड़ाई को बढ़ाने का आदेश भी डीएम ने दिया. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही विभाग ने जैसे तैसे सड़क बनाकर, खानापूरी कर दी थी. बिजली विभाग के द्वारा बिजली के पोल गाड़े जा रहे हैं. सड़क के किनारे पुराने पोलों को बदलकर नये पोल गाड़े जा रहे हैं. स्कूल के भवनों एवं प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क को सफाई कर रंगाई पुताई का काम जारी है.