24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : मृणाल

शंभुगंज : थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने के बाद अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने कहा कि मुखिया की हत्या से पंचायत को ही नहीं बल्कि प्रखंड ने एक नेक एवं कर्त्तव्यनिष्ठ प्रतिनिधि को खो दिया है. इनकी कमी अब सदा लोगों को याद रहेगा. […]

शंभुगंज : थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने के बाद अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने कहा कि मुखिया की हत्या से पंचायत को ही नहीं बल्कि प्रखंड ने एक नेक एवं कर्त्तव्यनिष्ठ प्रतिनिधि को खो दिया है. इनकी कमी अब सदा लोगों को याद रहेगा. इनकी स्वच्छ राजनीतिक की छवि और गरीबों व अमीरों के दु:ख-सुख की घड़ी में साथ रहने से उनका एक अलग पहचान था. भाजपा नेता मृणाल शेखर ने कहा कि ये सरकार और सरकार के प्रशासन का विधि व्यवस्था का अब पोल खुल रहा है.

जिस कारण अब न तो पत्रकार और न ही पंचायत प्रतिनिधि ही सुरक्षित है. जब जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो उनके शासन में क्या आम जनता सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार व प्रशासन की विफलता का परिचय बताते हुए मुखिया उपेंद्र मंडल हत्या कांड के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर मुखिया हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो वे चरणबद्ध तरीके से पंचायत की जनता के सहयोग से आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें