पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Advertisement
चचेरे चाचा ने किया अपहरण नक्सली बन मांगी फिरौती
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार बांका : फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव से विगत पांच दिन पूर्व ईसीएल अंडाल से सेवानिवृत कर्मी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी सकुशल बरामदगी सोमवार को गठित टास्क फोर्स ने बेलहर थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ जंगल से दो अपहरण कर्ताओं के साथ कर […]
बांका : फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव से विगत पांच दिन पूर्व ईसीएल अंडाल से सेवानिवृत कर्मी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी सकुशल बरामदगी सोमवार को गठित टास्क फोर्स ने बेलहर थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ जंगल से दो अपहरण कर्ताओं के साथ कर लिया गया. उक्त बाते एसपी राजीव रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. एसपी ने बताया कि अपहृत सुधाकर ठाकुर का अपहरण उसके चचेरे चाचा एवं उसके अन्य पांच साथियों के द्वारा किया गया था. अपहरण का मुख्य कारण फिरौती था. हलांकि अपहृत के चचेरे चाचा का उसके साथ पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा था यह करण भी इसमें शामिल है. अपहृत के पिता 29 मार्च 2016 को कोलवरी से सेवानिवृत हुए थे.
सेवानिवृति के बाद मिलने वाली राशि पर उसके चाचा की नजर गड़ी हुई थी. और एक दिन उसे मौका मिल गया. जब सुधाकर ठाकुर बगल के एक 12 वर्षीय लड़का किशोर रजक के साथ घर के बाहर सोया था. उसी रात 5-6 लोग मुंह ढंक कर वहां पहुंचे और दोनों को वहां से उठाया और कहा कि हम लोग एमसीसी नक्सली संगठन का आदमी है.
उसके बाद दोनों के आंख व मुंह को बांध दिया. जिससे की वो हल्ला ना कर सके और ना ही देख सके. वहीं उसी रात सुधाकर के साथ के लड़के को कांवरिया मार्ग में यह कह कर छोड़ दिया गया कि इसके घर वालों को कह देना कि 50 लाख का फिरौती देनी होगी तब इसे छोड़ा जायेगा. अपहरण के एक दिन बाद ही अपहरणकर्ता का फोन घर वालों को आया. जिसमें 20 लाख रूपये फिरौती की मांग की गयी. वहीं इससे पूर्व अपहरणकर्ता ने सुधाकर से पूछा था कि सेवानिवृती की कितनी राशि मिली है. इस पर उसने बताया कि 6-7 लाख रूपये मिले है. जब उसे कड़ाई से अपहरणकर्ता के द्वारा पूछा गया तो तब उसने 10-15 लाख रूपये मिलने की बात स्वीकार किया.
इसी अधार पर अपहरणकताओं ने 20 लाख की फिरौती की मांग की. अपहरण में एक दो पहिये का प्रयोग किया गया था. जिसे बरामद कर लिया गया. अपहरण में कुल 6 लोग शामिल थे. जिसमें 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष 4 लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना स्थल से गिरफ्तार साजन एवं रंजीत ठाकुर जो अपहृत का चचेरा चाचा है.
दोनों दोस्त है इन दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वर्ष 2015 में कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यात्री बस पप्पु ट्रेवल्स में हुई लूट कांड में साजन मुख्य आरोपी है. जिसका कटोरिया थाना में कांड संख्या 2045-15 दर्ज है. वहीं रंजीत ठाकुर के उपर गांव के ही कारू मालाकार की हत्या करने का मामला दर्ज है. कांड के उदभेदन में गठित टास्क फोर्स का नेतृत्व एसडीपीओ शशिशंकर कुमार ने किया. टीम में अमरपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज पासवान, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, सुईया थानाध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा, अमरपुर थाना के एसआई राजनंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल है. एसपी ने कहा कि कांड के उदभेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement