27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास सहायक बर्खास्त

घोरमारा के सहायक पर लाभुक से पैसे लेने का आरोप कटोरिया : इंदिरा आवास योजना में लाभुक से जबरन कमीशन वसूलना आवास सहायक को महंगा पड़ गया. डीएम डा निलेश देवरे ने प्रखंड के घोरमारा पंचायत के आवास सहायक इंदुभूषण मंडल को बर्खास्त कर दिया है. गत 8 सितंबर को पंचायत समिति की बैठक में […]

घोरमारा के सहायक पर लाभुक से पैसे लेने का आरोप

कटोरिया : इंदिरा आवास योजना में लाभुक से जबरन कमीशन वसूलना आवास सहायक को महंगा पड़ गया. डीएम डा निलेश देवरे ने प्रखंड के घोरमारा पंचायत के आवास सहायक इंदुभूषण मंडल को बर्खास्त कर दिया है. गत 8 सितंबर को पंचायत समिति की बैठक में घोरमारा पंचायत के हथगढ़ गांव की लाभुक प्रतिमा देवी पति निकु दास ने आवास सहायक के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया है कि गत 7 सितंबर 2016 को उसने राधानगर स्थित यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा से दस हजार रूपये की निकासी की.
नीचे घात लगाये आवास सहायक ने उससे कमीशन की मांग की. जब वह सीमेंट खरीदने हेतु कटोरिया बाजार आने लगी. तो आवास सहायक ने पीछा करते हुए कठौन के निकट ऑटो रोक कर जबरन पंद्रह सौ रूपये छीन लिया. पीडि़त लाभुक प्रतिमा देवी ने बताया कि इससे पहले भी उक्त आवास सहायक उससे पांच हजार रूपये की अवैध वसूली कर चुका था. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीएम ने आरोपी आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया है.
मोथाबाड़ी के सहायक पर लटकी तलवार : प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक रवींद्र कुमार रविशंकर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. वे लंबे समय से बिना किसी सूचना के ही ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. इससे कई कार्य लंबित पड़े हुए हैं. बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि जो भी आवास सहायक कार्य में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है.
लाभुक जल्द बनायें आवास : इंदिरा आवास योजना के तहत राशि की निकासी के बावजूद आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लापरवाह लाभुकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं. ससमय इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. संबंधित पंचायत के इंदिरा आवास सहायक भी नपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें