35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में तेजी लाने का सख्त निर्देश

समीक्षा बैठक . मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अनुसार कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम मौके पर जुटे थे विभिन्न विभाग के अधिकारी बांका : जिला आंतरिक संसाधन व राजस्व की समीक्षा बैठक एडीएम एमएच रहमान की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई़ मौके पर एडीएम ने विभागवार राजस्व संग्रह, वाणिज्यकर […]

समीक्षा बैठक . मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अनुसार कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम
मौके पर जुटे थे विभिन्न विभाग के अधिकारी
बांका : जिला आंतरिक संसाधन व राजस्व की समीक्षा बैठक एडीएम एमएच रहमान की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई़ मौके पर एडीएम ने विभागवार राजस्व संग्रह, वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद विभाग, निबंधन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, सिंचाई प्रमंडल, मापतौल, राष्ट्रीय बचत, वन विभाग, सहकारिता, नगर पंचायत बांका एवं अमरपुर, भू-राजस्व सैरात की गहन समीक्षा की़ समीक्षा के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए एडीएम ने सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी एवं विभिन्न विकास योजनाओं के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया़
वहीं एडीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कृषि गणना का प्रतिवेदन अगले सोमवार को समर्पित करने, जन शिकायत से संबंधित सभी लंबित मामले को हर हालत में एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने व ऑपरेशन भूमि दखल देहानी बसेरा से संबंधित सर्वेक्षण एवं अनुपालन के साथ-साथ नियमित रूप से राजस्व शिविर लगाकर दाखिल खारिज व लगान वसूली करने का निर्देश दिया़ बैठक में एसडीओ अविनाश कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएलएओ, उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार के अलावा सभी सीओ, राजस्व कर्मी एवं हल्का कर्मचारी आदि उपस्थित थे़
दिये महत्वपूर्ण निर्देश
एडीएम ने बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अनुपालन पर विशेष जोर दिया़ जिसके अंतर्गत सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल हेतु जलमीनार के निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया़ इसके अलावा जिला में मॉडल विद्यालय के निर्माण के लिए बांका, बौंसी, बेलहर के सीओ को जमीन उपलब्ध कराने एवं एम्स हॉस्पीटल के निर्माण के लिए चांदन सीओ को जमीन उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया गया़
अनुपस्थित कर्मी पर हुई कार्रवाई
आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित बांका के हल्काकर्मचारी जनार्दन दास, बेलहर आसुतोष अग्रवाल एवं मो़ जमील अहमद, कटोरिया के सुबोद कुमार यादव, चांदन के, संतोष कुमार, फुल्लीडुमर अंचल के विनोद यादव हल्का कर्मचारी से स्पष्टीकरण पुछा गया है एवं राष्ट्रीय बचत एवं मापतौल पदाधिकारी के बार-बार बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण इनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें