अपनी दादी के साथ हाट जा रहा था बच्चा
Advertisement
ट्रक ने बच्चे को रौंदा सड़क जाम . कटियामा के समीप हुआ हादसा
अपनी दादी के साथ हाट जा रहा था बच्चा रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा के समीप शुक्रवार की शाम चावल से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब सात वर्षीय एक मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना उस वक्त घटी जब वह […]
रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा के समीप शुक्रवार की शाम चावल से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब सात वर्षीय एक मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना उस वक्त घटी जब वह अपनी दादी हेमलता देवी के साथ गांव के ही हाट जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे कुचल दिया. इस घटना में मृतक बच्चे की दादी भी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसका ईलाज रजौन अस्पताल में कराये जाने के बाद भागलपुर रेफर किया गया है.
मृतक रणवीर कुमार कटियामा गांव के ही रवि कुमार पोद्दार का पुत्र था. घटना के बाद भागलपुर-हंसडीहा मार्ग को कटियामा बाजार के समीप ग्रामीणों ने जाम कर दिया. ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को भी पकड़ लिया और चालक सहित खलासी की पिटाई भी कर दी. घटना की खबर मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और चालक व खलासी को अपने कब्जे में ले लिया. जाम की सूचना पर रजौन के बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद के साथ वहां पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. बीडीओ ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्योष्ठी के तहत तीन हजार रुपये नकद दिया एवं पारिवारिक लाभ के तहत राशि देने का भी आश्वासन दिया. उसके बाद यातायात सुचारू हो पाया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है तथा उक्त वाहन को जब्त कर लिया है.
सदा के िलए सूनी हो गयी रेखा की गोद
कटियामा बाजार निवासी रवि कुमार पोद्दार की विकलांग पत्नी रेखा देवी की गोद सदा के लिए सुनी हो गयी. शुक्रवार का दिन रवि और उसकी पत्नी के लिए अमंगल साबित हुआ. मृतक रणवीर अपने मां बाप का इकलौता संतान था. एक मात्र संतान होने के बाद उसने बंध्याकरण का ऑपरेशन भी करा ली थी. मां की ममता भरी चीख से सभी महिलाओं की आंखे भी नम हो गयी थी. अभागी मां जहां दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं दादी को भी अपने चोट का एहसास तनीक भी नहीं थी अपने जख्मों की परवाह किये बगैर अपने पोते के लिए छाती पीट-पीट कर रो रही थी. पिता रवि भी बेसुध हो रहे थे. लोगों की भीड़ से भी आंसुओं के मानो सैलाब उमड़ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement