अज्ञात चालक व ट्रैक्टर मालिक के उपर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
अज्ञात चालक व ट्रैक्टर मालिक के उपर प्राथमिकी दर्ज बांका : टाउन थाना क्षेत्र के मंझियारा बालू घाट से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू का उत्खनन कर ले जाते एक ट्रैक्टर को बांका पुलिस द्वारा नदी से ही जब्त किया गया है. इस संबंध में बांका थाना के एसआई रंधीर सिंह ने अज्ञात […]
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के मंझियारा बालू घाट से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू का उत्खनन कर ले जाते एक ट्रैक्टर को बांका पुलिस द्वारा नदी से ही जब्त किया गया है. इस संबंध में बांका थाना के एसआई रंधीर सिंह ने अज्ञात चालक व ट्रैक्टर मालिक के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधानकर्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की उक्त बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन का कार्य चल रहा है.
इस पर थाना के एसआई लक्ष्मण राम, एएसआई गणेश चंद्र झा एवं सैफ जवान के साथ छापामारी करने बालू घाट पर पहुंचे पुलिस वाहन को मुख्य सड़क पर ही छोड़ कर सभी लोग पैदल ही बांध को काट कर जहां रास्ता बनाया गया था उस होकर आगे नदी में जा ही रहे थे कि एक ट्रैक्टर नदी से बालू लोड कर बांध की ओर आ रहा था. लेकिन चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर की रोशनी में पुलिस बल को देखा वो ट्रैक्टर को नदी में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. ट्रैक्टर में 100 घन फीट बालू लोड था. जिसे थाना के निजी चालक द्वारा चलवाकर थाना लाया गया. अवैध बालू उत्खनन को लेकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक एवं वाहन मालिक के उपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement