धोरैया : हिंदुओं का महापर्व छठ को लेकर सुप के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं नारियल के दाम जस के तस हैं. पर्व के लगभग 15 दिनों पूर्व सूप जहां 100 से 125 रुपये में बिक रहा था. अब इसकी कीमत लगभग दो गुनी के आसपास हो गयी है. बाजार में सेव, नारंगी के साथ-साथ पानी फल एवं आवला, अदरक, हल्दी के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
पनियाला फल जिसकी छठ पर्व में अपना एक विशेष महत्त्व है. उसका भी दाम आसमान चढ़ा हुआ है. आज होने वाले कद्दू भात के मद्देनजर 50 से 100 रुपया प्रति किलो की दर से कद्दू की बिक्री हुई. प्रखंड क्षेत्र के आसपास की महिलाएं छठ पर्व की खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंचती रही. वहीं दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को पर्व के सामानों से बड़े ही बेहतरीन ढंग से सजाये हुए हैं.