उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंची महिला व गिरफ्तार दोनों युवक.
Advertisement
छेड़खानी का विरोध किया तो कचिया से किया जख्मी
उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंची महिला व गिरफ्तार दोनों युवक. दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा कर किया पुलिस के हवाले बांका : सदर थाना क्षेत्र के मेहरिया गांव के समीप बहियार से घांस काटकर लौट रही एक महिला को कुछ युवकों ने गलत नियत से पकड़ लिया. महिला ने जब इसका विरोध किया […]
दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा कर किया पुलिस के हवाले
बांका : सदर थाना क्षेत्र के मेहरिया गांव के समीप बहियार से घांस काटकर लौट रही एक महिला को कुछ युवकों ने गलत नियत से पकड़ लिया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने महिला के पास से कचिया छीनकर जान मारने के नियत से गला रेतने लगा. जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मेहरिया गांव के पूलो देवी बुधवार को घांस काटने के लिए बहियार गयी थी. जब वो घांस काटकर घर लौट रही थी. इसी दौरान गांव के समीप रास्ते में पूर्व से घात लगाकर तीन युवक बैठा था. उक्त महिला जैसे ही युवक के समीप से गुजर रही थी कि पीछे से युवक उसे गलत नियत से पकड़ लिया.
पकड़ने के बाद महिला ने शोर मचायी. जिस पर उक्त युवकों ने महिला के पास से कचिया छीन कर जान मारने के नियत से गले पर प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. बाद में हल्ला सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने दो युवक को ककवारा स्थित रेलवे हॉल्ट के समीप से पकड़ लिया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों का पहले जम कर धुनाई कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बांका थाना को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, एसआइ अरूण कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और उक्त दोनों युवक अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने लगा.
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम व पता शहर के विजयनगर निवासी सत्यनारायण दास व राजा दास बताया. वहीं एक और फरार दोस्त का नाम भी पुलिस को बताया है. गिरफ्तार दोनों युवक शराब के नशे में घुत था. पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान लेकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जख्मी महिला का उपचार किया गया. इधर पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया हैं कि गिरफ्तार दोनों युवक अपराधी किस्म का है. जिन्होंने गलत नियत से महिला को पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement