चांदन : चांदन बाजार के नदी स्थित कलुआ घाट सहित ग्रामीण इलाकों के सभी घाटों को दुरूस्त करने का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा गोविंदपुर घाट, रामपुर घाट, भेलगरो घाट, पांडेयडीह के बेहंगा पुल घाट, गोडि़यारी नदी घाट, लठाने घाट आदि को दुरूस्त करने एवं साफ-सफाई का काम युवकों व छठ पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है.
बुधवार को प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार एवं चांदन ग्राम पंचायत के मुखिया छोटन मंडल ने चांदन नदी स्थित कोलुहा घाट का निरीक्षण भी किया. प्रमुख ने कहा कि घाट पर छठ व्रतियों की सुविधा हेतु सारी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जायेगी. छठ घाट तक पहुंचने के रास्ते में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी.