रजौन : रजौन के मिर्जापुर गांव में 16 केवी का ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद उससे जुड़े महादलित उपभोक्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ का घेराव किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि 63 केवी ट्रांसफाॅर्मर के लिये सारे ग्रामीणों का सहयोग है. बावजूद इसके मिर्जापुर के पप्पू पंजा ने उक्त ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन जोड़ने से रोक दिया और जोड़ने के बदले में मोटी रकम की मांग कर रहे है. जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों से गुहार भी लगायी गयी.
लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दी. इसके बाद जब 63 केवी से जोड़ने गये तो गांव के ही बिजली विभाग से जुड़े पप्पू पंजा नामक एक गैर सरकारी व्यक्ति ने 25 हजार की मांग कर दी. हंगामे के बाद बीडीओ ने जेई कामदेव मोदक से बात की और समस्याओं को तुरंत सुलझाने का निर्देश दिया. हलांकि महादलितों के घर अब भी अंधेरे में है.