17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने महिला को डायन बता गांव से निकाला

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पतवारा लपटोलिया गांव में दबंगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट कर गुरुवार को गांव से ही निकाल देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता कुमकुम देवी पति बबलू पासवान ने शुक्रवार को थाना पर में आकर इस मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जानकारी के […]

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पतवारा लपटोलिया गांव में दबंगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट कर गुरुवार को गांव से ही निकाल देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता कुमकुम देवी पति बबलू पासवान ने शुक्रवार को थाना पर में आकर इस मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत अंतर्गत पतवारा लपटोलिया गांव के बबलू पासवान की पत्नी कुमकुम देवी घर में अकेली थी. जहां शुक्रवार की सुबह लड्डु पासवान, धनंजय पासवान, सोहील पासवान, बल्ली पासवान, नकूल पासवान व शांति देवी ने डायन का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि जब-जब उनलोगों के घर में किसी की तबीयत खराब होती है तब-तब उनलोगों द्वारा मारपीट की जाती है. इधर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में दोषी को कतई नहीं बक्सा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें