21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामाचरण विद्यापीठ में 27 को आयेंगे राष्ट्रपति

दो दिवसीय दौरे के क्रम में 26 को देवघर व 27 को पहुंचेंगे गुरुधाम बौंसी : महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बौंसी आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गयी है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को राष्ट्रपति श्यामाचरण विद्यापीठ गुरुधाम आकर पूजा करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे […]

दो दिवसीय दौरे के क्रम में 26 को देवघर व 27 को पहुंचेंगे गुरुधाम

बौंसी : महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बौंसी आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गयी है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को राष्ट्रपति श्यामाचरण विद्यापीठ गुरुधाम आकर पूजा करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में वे 26 नवंबर को देवघर व 27 को गुरुधाम पहुंचेंगे. गुरुवार को सूचना मिलते ही बीडीओ अमर कुमार मिश्रा व सीओ संजीव कुमार ने राष्ट्रपति के हेलीकाॅप्टर के उतरने के संभावित स्थलों का जायजा लिया.
जानकारी हो कि राष्ट्रपति के आने के पहले एसपीजी व अधिकारियों का हेलीकाॅप्टर लैंड करता है. इसके मद्देनजर ऐसे स्थलों का चयन किया जाता है. जहां एक साथ तीन हेलीकाॅप्टर उतर सकें. साथ ही जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर हों. अधिकारियों ने गुरुधाम जाकर भी वहां का मुआयना किया. वहां पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. अंचल अमीन द्वारा हेलीकाॅप्टर उतरने वाले संभावित जगहों का नक्शा तैयार करवाया जा रहा है.
अधिकारियों ने संस्कृत कॉलेज के छात्रावास के बगल में खाली पड़े मैदान पर व गुरुधाम स्थित एसवीपी विद्या विहार के मैदान का जायजा लिया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही गुरुधाम के गुरुभाइयों व प्रखंड के निवासियों में खुशी का माहौल है. बताया जाता है महामहिम का गुरुधाम योगपीठ से जुड़ाव रहा है. वहीं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि महामहिम का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है वह गुरुधाम आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें