कटोरिया : कटोरिया रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा में रेलवे पुल के नीचे दरभाषण नदी तट पर गुरुवार की दोपहर पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध का शव नग्न अवस्था में बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसके पैर में जख्म व नदी से लेकर घटनास्थल तक खून बहने का निशान भी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि किसी जंगली कुत्ता या जानवर द्वारा काटने व अत्यधिक खून बहने के कारण ही उक्त वृद्ध की मौत हुई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि लालकांत मिश्र सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमकट्टा व खांड़ीपर गांव के ग्रामीणों की सूचना पर पूर्व पंसस बासुदेव पंडित व पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम आदि दरभाषण नदी तट पर पहुंचे. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पैक्स अध्यक्ष ने नग्न शव पर एक कपड़ा भी डाल दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.