बांका: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह की 129 वीं जयंती मनायी गयी. समारोह में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ सिंह का बिहार के विकास में अहम योगदान रहा है. उनके कार्य एवं व्यक्तित्व से हमें काफी प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर कमलाकांत झा ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा एवं ओजपूर्ण था. इस मौके पर महेश्वरी यादव, लक्ष्मण सिंह, सुबोध कुमार मिश्र, राधवेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार झा, विनय कापरी, अजय चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, राहुल प्रताप, राजीव रंजन, अभिषेक गौरव सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.