शंभुगंज : शंभुगंज पुलिस के द्वारा बुधवार की रात रामचुआ व कुर्माडीह पथ से एक ऑटो से 94 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद किए गए शराब के साथ दो माफिया कुर्माडीह गांव के रंजीत कुमार सिंह व कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व अनि उमाशंकर सिंह ने गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से 94 बोतल विदेशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया था.
इधर गिरफ्तार रंजीत कुमार सिंह व कुणाल सिंह के द्वारा बताये गये गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम पता पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. गिरफ्तार शराब माफिया रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वो ऑटो चलाता है. करसोप गांव के एक युवक द्वारा उनकी गाड़ी को रिजर्व कर संग्रामपुर से विदेशी शराब लेकर शंभुगंज में एक ठिकाने पर जा रहा था.
साथ ही यह भी बताया गया कि उनका शराब का कारोबार मुंगेर, भागलपुर आदि कई जिलों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है. उक्त युवक ऑटो के आगे-आगे चल रहा था. वहीं कुणाल कुमार ने बताया कि वो भी ऑटो चलाता है. लेकिन रंजीत कुमार सिंह के ऑटो शराब होने की सूचना उन्हें नहीं थी.