35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर वादों का करें निबटारा

लोक निवारण वादों की हुई समीक्षा बांका : डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उक्त अधिनियम से संबंधित कई आवश्यक प्रावधानों पर कई निर्देश दिये गये. जिसके अंतर्गत एक सप्ताह के […]

लोक निवारण वादों की हुई समीक्षा

बांका : डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उक्त अधिनियम से संबंधित कई आवश्यक प्रावधानों पर कई निर्देश दिये गये. जिसके अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर वादों का निपटारा 44 विभागों से संबंधित शिकायत को अनुमंडल व जिलास्तर पर करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि लोक निवारण के लिए अनुमंडल व जिलास्तर पर कार्यालय कार्यरत है. जहां पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त है.
बावजूद वादों के निपटारे में हो रहे बिलंब आदि को लेकर डीडीसी ने कड़ी झिटकी लगायी. इस मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार लाल, जिला प्रोगाम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ राकेश कुमार, भूमि उप समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्त्ता एवं सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी सीडीपीओ तथा विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें