सूइया में बैंक के बाहर प्रदर्शन करते ग्राहक.
Advertisement
यूको बैंक में 77 लाख की हेराफेरी, क्लर्क सस्पेंड
सूइया में बैंक के बाहर प्रदर्शन करते ग्राहक. कटोरिया : सूइया यूको बैंक में क्लर्क ने फर्जी तरीके से 77 लाख रुपये की हेराफेरी की है. फर्जी निकासी के विरोध में बुधवार को यूको बैंक के बाहर आक्रोशित ग्राहकों ने जम कर हंगामा करते हुए बैंक के सामने चौकी लगा कर कटोरिया-सुल्तानगंज मार्ग को बाधित […]
कटोरिया : सूइया यूको बैंक में क्लर्क ने फर्जी तरीके से 77 लाख रुपये की हेराफेरी की है. फर्जी निकासी के विरोध में बुधवार को यूको बैंक के बाहर आक्रोशित ग्राहकों ने जम कर हंगामा करते हुए बैंक के सामने चौकी लगा कर कटोरिया-सुल्तानगंज मार्ग को बाधित भी कर दिया. सूचना मिलते ही सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राहकों को समझा-बुझा कर आवागमन बहाल कराया. अब तक ग्राहकों के एकाउंट से करीब 77 लाख रुपये की फर्जी निकासी होने की जानकारी मिल चुकी है.
अन्य ग्राहकों द्वारा बैंक पासबुक अपडेट कराये जाने पर यह आंकड़ा कई गुणा बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. इधर बैंक प्रबंधन ने सूइया यूको बैंक में पदस्थापित क्लर्क सह फर्जी राशि की हेराफेरी करने वाले सुमन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इस आशय की पुष्टि बैंक मैनेजर बीके चौधरी ने की है. मैनेजर ने बताया कि बुधवार तक एकाउंट से राशि की फर्जी निकासी होनेवाले करीब पचास से भी अधिक ग्राहकों
यूको बैंक में…
द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है.
अधिकारी ने की पूछताछ : यूको बैंक के एलडीएम सुधांशु शेखर ने सूइया ब्रांच पहुंच कर इस हेराफेरी की जानकारी ली. बैंक खुलने के साथ ही पासबुक अपडेट करानेवाले ग्राहकों का सैलाब उमड़ पड़ा. पीड़ित ग्राहकों में चुनचुन यादव 50 हजार, नेहाली मियां 2 लाख 90 हजार, रीता देवी एक लाख 7 हजार, संजय साह 2 लाख 89 हजार, सीताराम दास 1 लाख 45 हजार, नवलकिशोर मोदी 3 लाख 30 हजार के अलावा मो इब्राहिम मियां, हीना खातून, डोमन ठाकुर, कृपाली यादव, अजीत कुमार, किशोर भगत आदि शामिल हैं.
ज्ञात हो कि बैंक में गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही मंगलवार को यूको बैंक के डिप्टी जोनल हेड प्रकाश पांडेय ने सूइया यूको बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली थी. उन्होंने सूइया बाजार के अखिलेश घोष उर्फ नीपू घोष, कालो देवी सहित कई ग्राहकों से पूछताछ भी की थी.
सूइया शाखा का मामला
फर्जी निकासी के विराेध में आक्रोशित ग्राहकों ने किया हंगामा
बैंक के सामने कटोरिया-सुल्तानगंज मार्ग को किया जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement