बांका : जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को सीएस मिलकर बांका अनुमंडल अस्पताल को पुन: चालु कराने की संभावनाओं पर चर्चा की़ इस दौरान जिप अध्यक्ष ने सीएस से इस अस्पताल को चालु कराने की मांग की़ जिस पर सीएस ने बताया कि चुकी बांका अनुमंडलन अस्पताल को ही अपग्रेड कर बांका सदर अस्पताल बनाया गया है़
ऐसे स्थिति में यह अस्पताल चालु नहीं की जा सकती है़ लेकिन सीएस ने यह भी बताया कि राज्य सरकार अगर चाहें तो एक नया अस्पताल के रूप में इसे खोला जा सकता है़ जिप अध्यक्ष ने इस मामले को मुख्यमंत्री के बांका आगमन पर उठाने की बात कहीं. अध्यक्ष ने कहा कि शहर की बडी अबादी को देखते हुए मुख्यमंत्री से इस अस्पताल को चालु कराने की मांग करेंगे़ ताकि शहरवासी को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके़