बांका : शहर के विजयनगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप सोमवार को करीब एक एकड़ अतिक्रमित जमीन को स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर खाली कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त जमीन पर स्थानीय लोगों का अतिक्रमण था. जिन्हें अंचल कार्यालय से कई बार पत्राचार कर उक्त जमीन को खाली कराने की नोटिश जारी की गयी थी. बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा इसे अनशुनी कर दी जा रही थी. अंत में अंचल प्रशासन ने बल प्रयोग कर सभी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया.
बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर एससी, एसटी एवं महिला थाना के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. इस अभियान में बांका अंचलाधिकारी के एन पाठक के अलावे भारी संख्या में बांका पुलिस के बल आदि मौजूद थे.