बेलहर : चांदन थाना क्षेत्र से एक ट्रक में 600 बोरा चावल लूट के मामले में बेलहर थाना क्षेत्र के सभी राइस मिलों में बेलहर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी, लेकिन कहीं भी चावल बरामद नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्यरात्रि चांदन क्षेत्र से एक ट्रक चावल कटोरिया, बेलहर की ओर आया और चावल उतारकर ट्रक सुल्तानगंज की ओर जाने लगा. जिस क्रम में ट्रक हरपुर थाना में जब्त कर लिया गया. उस समय ट्रक पर एक भी बोरा चावल नहीं था.
चावल की खोजबीन के लिए बेलहर पुलिस को भी अपने क्षेत्र में छापामारी करने का निर्देश वरीय पदाधिकारी ने दिया. जिसके बाद बेलहर, साहेबगंज, खड़ैदा, बछैर एवं लालू नगर चावल मिलों में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. खोजबीन में चांदन, कटोरिया, सुईया एवं बेलहर पुलिस लगी हुई है.