कटोरिया : बिहार राज्य के 34540 कोटि में नियुक्त शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में आहूत की गयी. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों ने काफी संख्या में भाग लिया. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मो हफीज उद्यीन व जिला सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि सह प्रांतीय अध्यक्ष श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए 34540 कोटि में नियुक्त शिक्षकों के पुरानें पेंशन स्कीम में रखने के उद्येश्य से विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने इसके लिए पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका सीडब्ल्यूजेसी नंबर 21399/2013 के आलोक में विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमें पुराने पेंशन स्कीम में रहने चाहिए था, लेकिन सरकार की गलत नीति के कारण नयी पेंशन नियमावली में शामिल कर दिया गया है. इसी के विरोध में उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गयी है. जिसकी अगली सुनवाई आगामी 19 अक्टूबर को होगी. इस मौके पर शिक्षक रमेश प्रसाद साह, सुबोध प्रसाद साह, कुमार देवेंद्र, रसिकलाल बेसरा, सुधीर कुमार सिंह, दशरथ ठाकुर, मुचकुंद प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार दास, सर्मिष्टा कुमारी आदि मौजूद थे.