बांका : शहर के पावर ग्रिड स्थित आईडीपीएस स्कूल के समीप मंगलवार को अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया. चोरी के बाद चोरों ने घर को आग के अवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा को लेकर गृहस्वामी कुंज बिहारी साह मंगलवार को अपने ससुराल केनुवाटीकर गांव पत्नी व बच्चे के साथ गये थे. देर शाम में आस-पास के लोगों ने उन्हे फोन पर घर में आग लगने की जानकारी दी. वहीं इसकी सूचना दमकल कार्यालय को दी.
अग्निशामक वाहन आने के पूर्व ही पूरा घर जल चुका था. उधर सूचना पाकर जब कुंज बिहारी अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर में रखा सारा कीमती सामान चोरी कर लिया गया है और घर को आग के हवाले कर दिया है. पीड़ित कुंज बिहारी साह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.