धोरैया : सांसद व विधायक की सूचना पर बांका डीएम डॉ निलेश देवरे ने एसपी राजीव रंजन के संग बुधवार की देर शाम बलियास गांव पहुंच मृतक के परिजनों के बीच चेक वितरित किया. सरकारी सहायता राशि के तहत मुआवजे के तौर पर डीएम ने तीनों मासूमों के परिजनों को चार चार लाख का चेक प्रदान किया. इस दौरान डीएम ने गांव में कच्चे मकान को देख ग्रामीणों से पक्की दीवार बनाने की बात कही.
डीएम ने कहा कि पानी के कारण कच्चा मकान गिर जाता है. इस कारण ऐसी अनहोनी घटित होती है. डीएम ने बीडीओ व सीओ को पूरे प्रखंड क्षेत्र के गांवों के कच्चे मकानों की रिपोर्ट जिला को भेजने का निर्देश दिया. इसके उपरांत डीएम व एसपी ने कुरमा करबला पहुंच पहलाम की भी जानकारी ली.