बांका : उत्पाद विभाग ने सर्च अभियान में भलजोर चेक पोस्ट से करीब 9 लीटर शराब बरामद करते हुए 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 4 बोतल 750 एमएल, 375 एमएल की 15 बोतल एवं 80 एमएल की एक बोतल विदेश शराब जब्त की है.
भागलपुर निवासी विकास मंडल झारखंड से शराब ला रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं विभाग ने दारू पीकर आने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया. इसमें बांका के शिवम कुमार, गिरीश सिंह, दुमका के वासुदेव राउत, मधेपुरा के भोला यादव शामिल हैं. यह कार्रवाई अवर निरीक्षण समरजीत सिंह व समर सिंह द्वारा की गयी.