पहल. युवाओं को मिलेगा एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
Advertisement
दो अक्तूबर से शुरू होगी योजना
पहल. युवाओं को मिलेगा एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता बिहार सरकार 02 अक्तूबर से छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर रही है. इसके तहत गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये का ऋण मिलेगा. साथ ही 12वीं पास छात्र-छात्राअों को बेरोजगारी भत्ता भी िदया जायेगा. ट्राइसम भवन के समीप […]
बिहार सरकार 02 अक्तूबर से छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर रही है. इसके तहत गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये का ऋण मिलेगा. साथ ही 12वीं पास छात्र-छात्राअों को बेरोजगारी भत्ता भी िदया जायेगा. ट्राइसम भवन के समीप बने कार्यालय में छात्र आवेदन दे सकते हैं.
बांका : जिले भर के 12वीं पास युवा जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है़ उन्हें अब सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी़ ताकि वो रोजगार की खोज कर सकें. यह राशि उन्हें दो वर्षों तक मिलेगाी. आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से यह निश्चय भी शामिल है़ स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत यह सुविधा छात्र-छात्राओं को दी जायेगी़ इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस 02 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में रिमोट द्वारा की जायेगी. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़
उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : जिले भर के इंटर पास युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये की राशि अब असानी से छात्र-छात्राओं को बैंक के माध्यम से दी जायेगी़ ताकि वे देश के किसी भी हाई टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर बेहतर मुकाम हासिल कर सकें.
कर्मियों को मिल चुका है प्रशिक्षण: आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर तैनात होने वाले मल्टीपरपस असिस्टेंट, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक एवं सुपरवाइजर सहित विभिन्न इंटरनेट कैफे से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है़ फाइबर ऑप्टिकल का कार्य पूर्ण हो चुका है़ लाइन का केबलिंग एवं लाइन की टेस्टिंग भी पूरी कर ली गयी है़ शुक्रवार को पटना से आये इंजीनियर द्वारा कंप्यूटर एवं यूपीएस का इंस्टालेशन कर फाइनल टच दिया जायेगा.
कर्मी हुए प्रतिनियुक्त: जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा 37 मल्टीपरपस असिस्टेंट, 04 सहायक प्रबंधक, 01 प्रबंधक, 01 आइटी सुपरवाइजर एवं 01 नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है़ नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार को प्रभार दिया गया है़
उच्च शिक्षा के लिए गरीब छात्रों को मिलेंगे चार लाख रुपये
कैसे करेंगे आवदेन
आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा योजना के लिए ऑन लाइन आवेदन भरा जायेगा़ इसके लिए युवा स्वयं साइबर कैफे या जिले भर में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर या फिर घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है़ं इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सभी वीएलई एवं जिले भर के सभी साइबर कैफे संचालक के साथ बैठक कर उन्हें ऑन लाइन आवेदन फार्म भरवाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा चुका है़
छात्र-छात्राओं का होगा स्किल डेवलपमेंट
कौशल युवा विकास योजना के तहत जिले भर के इंटर पास सभी छात्र-छात्राओं को स्कील डेवलपमेंट कराया जायेगा़ इसमें अंगरेजी में बातचीत करने, कंप्यूटर शिक्षा, विभिन्न तकनिकी शिक्षा, स्वरोजगार आदि की जानकारी दी जायेगी़ साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा के साक्षात्कार की भी तैयारी करायी जायेगी़
निबंधन सह परामर्श केंद्र का काम लगभग पूरा
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है़ शुक्रवार को सभी सिंगल विडों में कंप्यूटर लगा कर इसकी जांच इंजीनियर द्वारा कर ली जायेगी़ 02 अक्तूबर को केंद्र का उदघाटन सीएम द्वारा किया जाना है़
नीरज कुमार, नोडल पदाधिकारी, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement