परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बीते एक सप्ताह से त्रिस्तरीय पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशासन के द्वारा उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षण दिलाने का कार्यक्रम चल रहा है. प्रशिक्षण के पहले चरण में प्रमुख/उप प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. 20 सितंबर से आरंभ इस प्रशिक्षण की तिथियों को लेकर प्रशिक्षु पंचायत प्रतिनिधियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
Advertisement
20 सितंबर से चल रहा है प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बीते एक सप्ताह से त्रिस्तरीय पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशासन के द्वारा उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षण दिलाने का कार्यक्रम चल रहा है. प्रशिक्षण के पहले चरण में प्रमुख/उप प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. 20 सितंबर […]
प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी प्रशिक्षण शिड्यूल के अनुसार विभिन्न पंचायतों के मुखिया/उप मुखिया तथा वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण 20 सितंबर से सात अक्टूबर तक चलेगा. वहीं प्रखंड के सरपंच, उपसरपंच तथा पंच सदस्यों का प्रशिक्षण 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक निर्धारित है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पत्र के अनुसार एक अक्टूबर से चार अक्टूबर को माधवपुर, कवेला, देवरी, लगार, वैसा तथा बन्देहरा, पांच से सात अक्टूबर तक पीपरालतीफ,
परबत्ता एवं गोविन्दपुर पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस शिड्यूल में दशहरा की छुट्टियों का ध्यान नहीं रखे जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है. प्रखंड में दशहरा के दौरान पहली पूजा से लेकर पूरे दस दिनों तक अधिकांश घरों में कलश स्थापन कर पाठ किया जाता है.
इस प्रक्रिया में अच्छा खासा समय लगता है. कई पंचायतों के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की तिथियां इसमें बाधक बन रही हैं. माधवपुर के मुखिया जनार्दन सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण की तिथि एक अक्टूबर से रखा गया है. जबकि एक अक्टूबर को पहली पूजा होने के कारण पूजा पाठ में पूरे दिन लगने की प्रबल संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement