14 सितंबर को एडमिट कार्ड लाने की बात कह कर गया था पटना
Advertisement
बारह दिनों से लापता छात्र के माता-पिता हैं सदमे में
14 सितंबर को एडमिट कार्ड लाने की बात कह कर गया था पटना कटोरिया : बीकॉम पार्ट-वन के लापता छात्र सागर भारती का बाहवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. ज्यों-ज्यों दिन बीत रहा है, त्यों-त्यों पीडि़त परिजनों की चिंता व आशंकाएं भी बढ़ती जा रही है. इधर सागर के घर पर […]
कटोरिया : बीकॉम पार्ट-वन के लापता छात्र सागर भारती का बाहवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. ज्यों-ज्यों दिन बीत रहा है, त्यों-त्यों पीडि़त परिजनों की चिंता व आशंकाएं भी बढ़ती जा रही है. इधर सागर के घर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों के पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाने का सिलसिला भी जारी है. इस घटना को लेकर सभी हतप्रभ हैं. ज्ञात हो कि गत कटोरिया बाजार के शीतल गुप्ता के इकलौता पुत्र सागर भारती गत 14 सितंबर को अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने की बात कह कर पटना गया था.
चूंकि वह पटना के कंकड़बाग स्थित राधाकृष्ण द्वारिका कॉलेज में बीकॉम पार्ट-वन में नामांकित है. अपने ही मित्र सागर कुमार सिंहा की सूचना पर वह दिन के करीब एक बजे पटना पहुंचा था. मां छाया गुप्ता, पिता शीतल गुप्ता, बहन अर्चना उर्फ दीप्ति गुप्ता, दादा नेमनारायण साह, दादी विमला देवी, चाचा पवन गुप्ता आदि काफी परेशान व सशंकित हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव एवं कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम भी पीडि़त परिजनों से मिलने लापता सागर के घर पर पहुंचे थे. सांसद व विधायक ने भी सागर भारती की सकुशल बरामदगी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement