बांका : सदर थाना के पीछे बांका अमरपुर मार्ग पर गुरूवार की शाम बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार देवघर हंसडीहा होते हुए भागलपुर जाने वाली रिमझिम महादेव रथ बस से 15 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बस देवघर से हंसडीहा बौंसी होते हुए भागलपुर जाती है.
गुरुवार को ढ़ाकामोड़ के आगे मुख्य मार्ग में सड़क मरम्मत कार्य होने के कारण सभी वाहनों को बांका वाया भागलपुर जाना पड़ रहा था. इसी दौरान किसी ने बांका पुलिस को सूचना दी कि बस पर सवार दो युवक बैंग में शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल थाना के समीप मुख्य मार्ग पर पहुंचे जहां बस को रोक कर तलाशी लेने लगा. इसी दौरान एक काला बैंग में आठ बोतल एवं लाल बैंग में सात रॉयल स्टेंग ब्रांड का कुल 15 बोतल शराब के साथ दो युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया.
पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना पता दरभंगा जिला के मगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन चौक निवासी सुशील राय के पुत्र मोनू कुमार एवं दूसरा युवक ने चंदन साह पिता वासुदेव बिहारी बाल्टी कारखाना चौक थाना मोजाहीदपुर भागलपुर बताया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों युवक ने झारखंड से शराब को लेकर जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया है. शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. इस अभियान में थानाध्यक्ष व पुलिस बल शामिल थे.