27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंती रंग में रंगा गांव-शहर

बांकाः विद्या व कला की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आस्था और उल्लास के साथ की गयी. मंगलवार को स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, क्लबों, एवं टोलों के द्वारा जगह – जगह एवं गांव व शहर के गली मोहल्लों में यहां तक कि घरों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयी. युवाओ में उत्साह चरम पर […]

बांकाः विद्या व कला की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आस्था और उल्लास के साथ की गयी. मंगलवार को स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, क्लबों, एवं टोलों के द्वारा जगह – जगह एवं गांव व शहर के गली मोहल्लों में यहां तक कि घरों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयी. युवाओ में उत्साह चरम पर रहा. सभी नये परिधान में सज कर देवी के दर्शन किये. पूजा के लिए भी सभी जगहों पर भीड़ बनी रही. नाच-गान व कार्यक्रम के साथ पूजा-अर्चना एवं बसंत का स्वागत हुआ. प्रशासन के आदेश से पूजा के कारण टोली भी सतर्क रही.

उत्साह तो दिखा मगर फूहड़ता वाले गीत कम ही बजाये गये थे. सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना का दौर जारी था. छोटे बच्चों ने पेंसिल छूकर अपने शैक्षणिक जीवन का आगाज किया. बच्चे व उनके अभिभावक उत्साहित दिखे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी चौकस दिखा. संभावित जगहों पर दंडाधिकारी,पुलिस बल तैनात थे. एसडीओ शिव कुमार पंडित एवं एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ रखी थी.

मौसम का मिला साथ

बसंत पंचमी के स्वागत में पहले ही धरती ने श्रृंगार कर लिया है. पीले सरसों के फूल लहलहा उठे हैं. एक दिन पहले तक भीषण शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड थी, मगर मंगलवार को सुबह के बाद धूप खिल उठे, जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.

गूंजे फगुआ के गीत

बसंत पंचमी को लेकर क्षेत्र के भैरण स्थान, पंच मुखी मंदिर सहित जैष्ठगौर नाथ, मंदार के लक्ष्मी नारायण मंदिर, मधुसूदन मंदिर सहित अन्य जगहों पर भीड़ रही. मंदिरों में फूल, अबीर व आम के मंजर भेंट किये गये. रात में मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा भोले नाथ एवं फगुआ के गीत गाये गये. फल मिठाई एवं सजावट की दुकानों पर भी रौनक बनी रही.

इंद्रधनुषी पंडाल

विद्या की देवी मां शारदे के दर्शन के लिए जगह-जगह आकर्षक पंडाल बने थे. रंगीन फूल, प्लास्टिक फूल व रंगीन गुब्बारे तथा कपड़े के बेजोड़ मिश्रण से अलग-अलग रंगों व आकृति के पंडाल सजे थे. एक दिन पहले से ही पंडाल को सजाने में रात दिन लोग रहे. मंगलवार दोपहर तक भी कई स्थलों पर पंडाल सजाने का काम जारी था. रंगीन गुब्बारे के मेल से पहली बार पंडाल को इंद्रधनुषी रूप दिया गया था. हंस पर सवार बड़ी मूर्ति का क्रेज रहा. छोटी व बड़ी मूर्ति से शहर व बाजार पटे थे.

यहां थी पूजा की धूम

विजयनगर,जगतपुर, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, एसकेपी विद्या विहार, करहरिया, नेहरू कोलोनी, बाबू टोला, नया टोला, सैजपुर, शंकरपुर, जेल के पीछे, आजाद चौक, नेसेंट इंग्लिस वर्ल्ड, आइडीपीएस, आइआइटीइ सेंटर, केआर मिशन सहित अन्य जगहों परआकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी. बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुधाम में विशेष आयोजन किया गया. अद्वैत मिशन, सिंह मार्केट के परफेक्ट कोचिंग सेंटर में विराट तैयारी के बीच पूजा की गयी. प्रो राजीव नारायण झा, पुरुषोत्तम झा की अगुआई में यहां सरस्वती पूजा के अवसर पर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. नव चेतना स्कूल, थाना कॉलोनी, ब्रह्मपुर, पंडाटोला, मीना बाजार, झपनियां, दलिया, डैम रोड में भी पूजा की धूम रही. बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. संध्या में आरती का आयोजन किया गया. आज विसजर्न किये जायेंगे. मगर डीजे का ठुमका नहीं लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें