कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल में रविवार को हुई भीषण पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना ने जयपुर क्षेत्र के मांझीडीह में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ की याद ताजा कर दी है. मालूम हो कि गत 26 फरवरी 2011 को जयपुर ओपी क्षेत्र के मांझीडीह गांव में हार्डकोर नक्सली और पुलिस के बीच करीब 7 घंटे तक लगातार मुठभेड़ चली थी. जिसमें 6 हार्डकोर नक्सली नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था, जबकि एक नक्सली को जिंदा पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली थी.
इसके अलावा 21 मार्च 2013 को सुईया बाजार में नक्सलियों ने दिनदहाड़े हमला कर पांच वाहनों में आग लगा दिया था. नक्सलियों ने आहूत बंद को सफल बनाने के लिए सुईया बाजार में अचानक दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद बाजार में एवं दुर्गा मंदिर रोड में खड़ी कुल पांच वाहनों को जला डाला था. इस घटना से जहां एक और नक्सलियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी थी. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों में नक्सलियों के प्रति खौफ कायम हो गया था.
गत 3 नवंबर 2005 को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव में काली पूजा मेला के दौरान नक्सलियों ने बम व गोलियों से हमला कर गश्ती में तैनात दारोगा भगवान सिंह एवं दो आरक्षियों की हत्या कर दी थी. साथ ही उनके सभी हथियार भी लूट लिये थे.