जिला निबंधन कार्यालय में मशीन में खराबी की वजह से करीब 50 लाख रुपये निबंधन शुल्क का नुकसान हुआ है.
Advertisement
पचास लाख की क्षति लापरवाही . ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया ठप
जिला निबंधन कार्यालय में मशीन में खराबी की वजह से करीब 50 लाख रुपये निबंधन शुल्क का नुकसान हुआ है. बांका : जिला निबंधन कार्यालय में ऑन लाइन निबंधन विगत 3 जून 2016 से ही आरंभ हो गया है. लेकिन, रॉटर में आई खराबी की वजह से विगत शनिवार से निबंधन का कार्य पूर्ण रूपेन […]
बांका : जिला निबंधन कार्यालय में ऑन लाइन निबंधन विगत 3 जून 2016 से ही आरंभ हो गया है. लेकिन, रॉटर में आई खराबी की वजह से विगत शनिवार से निबंधन का कार्य पूर्ण रूपेन बाधित है. हालांकि, इन दिनों में अवकास होने की वजह से अवर निबंधक को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हुई. लेकिन, निबंधन नहीं होने की वजह से करीब 50 लाख रुपये निबंधन शुल्क का नुकसान हुआ है. रॉटर में आयी खराबी की जानकारी जिला निबंधन कार्यालय द्वारा राज्य निबंधन कार्यालय के आइटी सेल का दिया गया. उन्होंने बताया कि वह इसकी सूचना जिस एजेंसी द्वारा बांका में रॉटर लगाया गया है उन्हें दें.
इसके बाद इसकी सूचना भारतीय एयरटेल मुंबई को दी गयी. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक रॉटर बदल दिया जायेगा, लेकिन 15 सितंबर को जब एजेंसी द्वारा रॉटर नहीं बदला गया तब पुन: अवर निबंधक ने इसकी सूचना पटना के आइटी सेल को दिये और उन्होंने बताया कि जब तक रॉटर ठीक नहीं हो जाता है तब तक ऑफ लाइन प्रक्रिया के तहत निबंधन का कार्य किया जायेगा. क्योंकि ऑन लाइन प्रक्रिया बगैर रॉटर के नहीं होगी. लेकिन ऑफ लाइन प्रक्रिया के तहत निबंधन का कार्य आरंभ हो सकता है. जिससे राजस्व की हो रही नुकसान को रोका जा सकेगा.
कहते हैं अधिकारी . जिला अवर निबंधक डॉ राजकिशोर साह ने बताय कि रॉटर में आयी खराबी की वजह से निबंधन का कार्य प्रभावित हुआ है. जिसकी सूचना राज्य निबंधन कार्यालय को दी जा चुकी है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ऑफ प्रक्रिया के तहत गुरुवार की शाम से पुन: निबंधन का काम प्रारंभ हो चुका है. इन दिनों लंबित पड़े निबंधन का कार्य कर्मियों के द्वारा निबंधन में तेजी लाकर पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement