बहादुरगंज : एनएच327ई मुख्य पथ में रहमानगंज चौक समीप लगभग एक दशक पूर्व सांसद मद से निर्मित रैन बसेरा को प्रशासनिक स्तर से मद्य निषेध जांच पुलिस चौकी के रूप में विकसित करने की पहल का ग्रामीणों ने बुधवार विरोध किया. इसकी शिकायत सांसद से लेकर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी़ मौके पर लोगों ने कहा कि उक्त रैन बसेरा को मद्य निषेध जांच पुलिस चौकी के रूप में तब्दील कर दिये जाने से यहां के मुसाफिरों में खास कर आधी आबादी वर्ग की महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा़ बेहतर होगा
प्रशासनिक स्तर पर मद्य निषेध जांच चौकी को उक्त मुसाफिर खाना से थोड़े दूर हट कर ही कहीं स्थापित किया जाये़ मुखिया प्रतिनिधि मौलवी शोएब आलम व सरपंच प्रतिनिधि मो इस्लामउद्दीन ने संयुक्त रूप से बताया कि आम मुसाफिरों की सुविधा के मद्देनजर बीते एक दशक से यहां कार्यरत उक्त रैन बसेरा को अचानक ही मद्य निषेध जांच चौकी में तब्दील करने संबंधी योजना से ग्रामीण हैरान है़