शहर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां गंदगी का अंबार नहीं है. शिवाजी चौक से अलीगंज तक कूड़े का ढेर लगा हुआ है. अलीगंज रोड में डोकानियां मार्केट के समीप कूड़े का ढेर है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
Advertisement
कूड़े की ढेर पर खड़ा है बांका, मुहल्लेवासी परेशान
शहर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां गंदगी का अंबार नहीं है. शिवाजी चौक से अलीगंज तक कूड़े का ढेर लगा हुआ है. अलीगंज रोड में डोकानियां मार्केट के समीप कूड़े का ढेर है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बांका : 22 वार्ड का बांका नगर पंचायत कूड़ों के ढेर […]
बांका : 22 वार्ड का बांका नगर पंचायत कूड़ों के ढेर पर खड़ा है. शहर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां गंदगी का अंबार नहीं है. शिवाजी चौक से अलीगंज तक कूड़े का ढेर लगा हुआ है. खास कर अलीगंज रोड में डोकानियां मार्केट के समीप जिस जगह कूड़े का ढेर है वहां के स्थानीय निवासियों का कूड़े से उठने वाली बदबू से जीना मुहाल हो गया है. वहीं पुरानी बस स्टैंड के समीप सुधा दूध काउंटर के समीप की भी स्थिति कमोवेश यही है.
एक ओर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर सुधा दूध काउंटर के समीप गंदगी व्याप्त है. जिससे उठने वाली गंद्गी का शिकार दुध लेने आने वाले आम लोग हो रहे है. वहीं दूसरी ओर बांका शहर में बारिश हुए करीब दो दिन बीत चुके हैं लेकिन शहर में अबतक बारिश का पानी जमा है, जिससे शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर पानी इस कदर जमा है की लाेगों को एक ओर से दूसरी ओर जाने में काफी कठिनाई आ रही है. उक्त स्थल से सड़क के बीचों बीच नगर पंचायत के द्वारा नाला का निर्माण कराया गया है. जिसकी निकासी नगर पंचायत के द्वारा शिवाजी चौक स्थिति सब्जी मंडी होते हुए आगे बहने वाली डांड़ से मिलाया गया है. लेकिन विगत कई माह से उक्त नाली की सफाई नगर पंचायत में बहाल एनजीओ के द्वारा नहीं कराये जाने से नाला जाम है. जिस वहज से काली मंदिर से निकलने वाली पानी व वर्षा के पानी की निकासी उक्त स्थल से नहीं हो पा रही है.
इसका खामियाजा आम आदमी उठा रहे है. जल जमाव वाले स्थल के समीप ही एसबीआइ का मुख्य शाखा अवस्थित है. जहां पर दिनों भर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता जल जमाव वाले मार्ग से होकर गुजरते हैं जिसमें कुछ अधिकारी भी होते है, लेकिन किसी को भी इस समस्या का फिक्र नहीं है. अधिकारी अपने बकतरबंद वाहनों में बैठ का गुजर जाते हैं, जबकि आम आदमी जो पैदल आना-जाना करते हैं उन्हें या तो पानी में घुस कर जाना होता है या कोई दूसरे रास्ता होकर जाना पड़ता है.
शहर में लगा कूड़े का ढेर.
शिवाजी चौक के समीप जल जमाव से परेशान हैं लोग.
कहते हैं अधिकारी
बांका नगर पंचायत के साफ-सफाई की जिम्मेवारी एनजीओ को दे दी गयी है. उनके द्वारा ही नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डे की साफ-सफाई करायी जाती है यदि एनजीओ वार्ड की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं तो उनसे जवाब तलब किया जायेगा.
बीके तरुण, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement