बांका : सरकार और जनप्रतिनिधि से विनती करके थक चुके लखनौड़ी गांव के युवाओं ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए सामाजिक सारोकार से जुड़ा एक अनौखा काम कर दिया. युवाओं ने मजलिसपुर गांव होते हुए बांका से बौंसी जाने वाली पथों को ठीक करने का बीड़ा सोमवार को अपने कंधों पर उठाया. जिसके बाद गांव के ही कपिल साह, मंटूराय, दीपक राजा, संजीव कुमार बगवै, फंटूश कुमार यादव, सुधीर कुमार, संजीव कुमार,
मनोहर बगवै आदि ने अपने अपने घरों से कुदाल और डलिया के साथ साथ कुछ पैसे का जुगाड़ करते हुए उक्त पथ पर लखनौड़ी गांव के समीप खराब हो चुके सड़क को ठीक करने लगे. चंदा से जुटे पैसे से उनलोगों ने सिमेंट का पाइप खरीद कर सड़कों के बीचों में लगाते हुए उस पर मिट्टी भरना आरंभ किया जो मंगलवार तक जारी रहा. युवाओं के लगातार मेहनत के बाद मंगलवार की दोपहर को वह सड़क सुगम रास्ता बन गया.