35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में खाद्य सुरक्षा लागू, जिलाधिकारी ने दिखायी हरी झंडी

बांकाः शनिवार से पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो गया. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी साकेत कुमार ने फीता काट कर की. उप विकास आयुक्त आवास के समीप बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर जिलाधिकारी ने जीपीएस लगे ट्रक को हरी झंडी दिखाया. जिसके बाद बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला कार्यालय में नव […]

बांकाः शनिवार से पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो गया. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी साकेत कुमार ने फीता काट कर की. उप विकास आयुक्त आवास के समीप बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर जिलाधिकारी ने जीपीएस लगे ट्रक को हरी झंडी दिखाया. जिसके बाद बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला कार्यालय में नव स्थापित कंट्रोल रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया.

इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे 46 इंच के स्क्रीन पर ट्रक के लोकेशन को देखा. इसके तहत शहरी क्षेत्र के 74.53 व ग्रामीण क्षेत्र के 85012 प्रतिशत आबादी को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, जिसमें चावल तीन रुपये, गेहूं दो रुपये प्रति किलो मुहैया कराया जायेगा. सरकार ने खाद्यान की चोरी को रोकने लिए जीपीएस सिस्टम का उपयोग किया है. जिसके तहत खाद्यान को लाने व ले जाने वाली वाहनों में जीपीएस लगा होगा.

जिसका मोनेटरिंग बीएसएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से होगा. उद्घाटन मौके पर जिलाधिकारी के अलावे डीडीसी रमेश कुमार रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सतीश शर्मा, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, अपर जिला जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, आइटी मैनेजर अमलेश कुमार सिंह, हेल्प डेस्क प्रिय रंजन, प्रेम चंद्र प्रवीण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें