कॉलेज परिसर में की एक दिवसीय भूख हड़ताल.
Advertisement
कॉलेजों के अनुदान पर रोक किया विरोध
कॉलेज परिसर में की एक दिवसीय भूख हड़ताल. बांका : शिक्षक दिवस के मौके पर जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कई शिक्षक सम्मानित हुए वहीं जिले के कई वित्तरहित इंटर कर्मियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया. लोकनाथ महाविद्यालय शाहपुर एवं लक्खी प्रसाद कॉलेज […]
बांका : शिक्षक दिवस के मौके पर जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कई शिक्षक सम्मानित हुए वहीं जिले के कई वित्तरहित इंटर कर्मियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया. लोकनाथ महाविद्यालय शाहपुर एवं लक्खी प्रसाद कॉलेज बाराहाट के भूख हड़ताल कर रहे शिक्षक कर्मियों ने बताया कि राज्य सरकार ने मेघा घोटाला जांच के बहाने सभी कॉलेजों के अनुदान पर रोक लगा दी है.
अब तक इंटरकर्मी को महज 2009 से 2011 मात्र तीन साल तक का ही अनुदान प्राप्त हुआ है. इसमें भी कई कॉलेज इसका लाभ लेने से वंचित रह गये हैं. राज्य सरकार अनुदान देने की नाम पर नित्य नये-नये कानून बनाकर इस मामले को उलझा कर रखे हुए हैं. जिससे हम कॉलेजकर्मी के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है़. ऐसे में भूखे पेट वाले शिक्षक कब तक सम्मानित होंगे. इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य महारूद्र मंडल, जयप्रकाश सिंह, रंधीर कुशवाहा, द्रोपदी सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील वैद्य, सुरेन्द्र मांझी, गोपाल कापरी, प्रदीप कापरी, अशोक महतो, शिवनंदन मांझी सहित कई कॉलेजकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement