खुशखबरी . बांका के बाद बौंसी में सोलर पावर प्लांट से होगी विद्युत आपूर्ति
Advertisement
दूधिया रोशनी से जगमगायेगा बौंसी
खुशखबरी . बांका के बाद बौंसी में सोलर पावर प्लांट से होगी विद्युत आपूर्ति जिले में बिजली की सूचारू आपूर्ति हो, इसके लिए विभाग नयी-नयी तकनीक पर काम कर रहा है. इस कड़ी में बहुत जल्द जिलेवासी को चौबीसों घंटें बिजली मिलेगी. अब बांका के बाद बौंसी में सोलर पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति […]
जिले में बिजली की सूचारू आपूर्ति हो, इसके लिए विभाग नयी-नयी तकनीक पर काम कर रहा है. इस कड़ी में बहुत जल्द जिलेवासी को चौबीसों घंटें बिजली मिलेगी. अब बांका के बाद बौंसी में सोलर पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति की जायेगी.
बांका : जिले में निर्बाध आपूर्ति के लिए सोलर पावर प्लांट सहित कई पीएसएस का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है. शहर के नेहरू कॉलोनी मुहल्ले में भी पीएसएस का निर्माण कराया गया है. फुल्लीडुमर में पीएसएस का
निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जिससे विगत माह से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है. जबकि धौरैया पीएसएस का निर्माण धीमी गति से चल रहा है. क्योंकि जिस स्थल पर कार्य चल रहा है वहां वाहन जाने का रास्ता नहीं है
. आस- पास में लगी धान फसल काटने के बाद ही कार्य में तेजी आयेगा. जबकि पूरे बिहार में पहला सोलर पावर प्लांट बांका के मंगरा गांव के समीप बनाया गया है. यह सोलर पावर प्लांट बांका ग्रीड को दिन में 12 से 15 मेगावॉट बिजली आपूर्ति कर रहा है. हालांकि तेज धूप रहने पर इस प्लांट की क्षमता बढ़ भी सकती है.
विभागीय आकड़े के अनुसार जिले में कुल 1658 गांव है जहां आजादी के बाद लोग आज तक बिजली नहीं पहुंची थी. लेकिन विभाग द्वारा अब तक जिले के 900 गांव में नये ट्रांसफॉर्मर को लगा कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है. बाकी बचे 758 गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य चल रहा है. इस गांव में भी बहुत जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. कुछ इलाके ऐसे है जहां अभी इस मौसम में काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का मौसम व धान कटने के बाद इन सब गांवों चल रहे कार्य में तेजी लायी जायेगी और ग्रामीणो को जल्द से जल्द बिजली की समस्या से निजात दिलायी जायेगी.
अब बौंसी में भी लगेंगा सोलर पावर प्लांट . बौंसीवासियों को भी सोलर पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. जहां सोलर पावर प्लांट को लगाया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार बौंसी के बिगड़ी पहाड़ी के समीप भूमि का अधिग्रहण किया गया है. जहां कार्य के लिए कुछ सामन को भी गिराया गया है. यहां उद्विगिता प्रोजेंक्ट कंपनी के द्वारा सोलर प्लांट को लगाया जा रहा है. यह प्रोजेंक्ट करीब 35 से 40 करोड़ का है. जो 5 मेगावार्ट बिजली बौंसी फीटर में सफलाई करेंगी. जिससे बौंसी सहित आस-पास के इलाके में अच्छी बिजली मिलने की संभावना जताई जा रही है. निर्माण कार्य बहुत कम समय में पूरा कर लिया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि जिलेवासियों को बहुत जल्द बिजली की समस्या से निजात मिलेगा. इसे लेकर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र में नये-नये तकनीक के तहत कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार बांका में सोलर पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति की जा रही है. अब बौंसी में भी सोलर पावर प्लांट को लगाया जा रहा है जिससे बौंसी के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी. इसके साथ कई नये पीएसएस का निर्माण कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement