धोरैया पंजवारा सहित अन्य पथों के खस्ताहाल होने का है मामला
Advertisement
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान चकाचक होंगी धोरैया की सड़कें
धोरैया पंजवारा सहित अन्य पथों के खस्ताहाल होने का है मामला आज डीएम करेंगे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक धोरैया : धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग सहित अन्य पथों की जर्जर हालत को देखते हुये अब जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं. सड़क की दर्दुशा से संबंधित प्रभात खबर में छपी खबर नेताओं को कोस रहे थे. यात्री, […]
आज डीएम करेंगे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
धोरैया : धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग सहित अन्य पथों की जर्जर हालत को देखते हुये अब जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं. सड़क की दर्दुशा से संबंधित प्रभात खबर में छपी खबर नेताओं को कोस रहे थे. यात्री, नामक शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय विधायक एवं डीएम ने इस पर संज्ञान लिया. डीएम ने अविलंब सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के लिये विभाग को निर्देशित किया है. विधायक की मानें तो डीएम ने इसके लिये सोमवार को पथ प्रमंडल धोरैया के अधिकारियों व संवेदकों के साथ बैठक आहूत कर जर्जर सड़कों की दशा में सुधार लाने का आश्वासन दिया है.
काम छोड़कर भाग गये हैं संवेदक. विधायक द्वारा पूछे जाने पर डीएम ने बताया कि निर्माणाधीन धोरैया पंजवारा मार्ग के संवेदक काम को बीच में ही अधूरा छोड़कर भाग गये हैं. यात्रियों को हो रही कठिनाई के सवाल पर डीएम ने विधायक को आस्वस्त किया है कि वे अधिकारियों व संवेदकों के साथ आपातकालीन बैठक आहूत कर इस गंभीर मसले पर जल्द ही ठोस निर्णय लेते हुये सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा. बैठक में धोरैया के पीडब्लूडी के सभी सड़कों का ब्योरा लेते हुये आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
विधायक की पहल पर धोरैया डिविजन का हुआ था सृजन
ज्ञात हो कि पहले पूरे बांका जिला में पथ निर्माण विभाग का एक ही डिवीजन हुआ करता था. बड़ा डिविजन होने के कारण बहुत सारे कार्य वंचित रह जाते थे. विधायक मनीष कुमार के प्रयास पर सरकार ने धोरैया को पथ प्रमंडल के लिये सृजित किया. धोरैया पथ प्रमंडल के सृजन के बाद धोरैया क्षेत्र के अंतर्गत चार सड़कों को पुर्ननिर्माण कराने का प्रयास विधायक द्वारा कराया गया. इसके अंतर्गत पैकेज के तहत पंजवारा से धोरैया, धोरैया से सन्हौला, धोरैया से महगामा तथा पुनसिया से इंगलिश मोड़ तथा पंजवारा से भेड़ामोड़ तक बनवाने की पहल विधायक द्वारा की गयी थी.
क्या कहते हैं विधायक
क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने प्रभात खबर दैनिक में प्रकाशित जनसमस्या की खबर के लिए प्रभात खबर का साधुवाद करते हुए कहा है कि दैनिक जीवन में अब अखबार ही आईना है. समाज की विभिन्न समस्याओं से जनप्रतिनिधि और प्रशासन को हमेशा सचेत करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement