सड़क दुर्घटना. परिजनों की चीत्कार से दहला रेफरल अस्पताल परिसर
Advertisement
पांच महीने में ही धुल गया सिंदूर
सड़क दुर्घटना. परिजनों की चीत्कार से दहला रेफरल अस्पताल परिसर कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा में दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दोनों चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना में मारे गये पंकज की शादी मात्र पांच महीने पूर्व ही हुई थी. कटोरिया : रझौंसा के निकट […]
कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा में दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दोनों चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना में मारे गये पंकज की शादी मात्र पांच महीने पूर्व ही हुई थी.
कटोरिया : रझौंसा के निकट हुई सड़क दुर्घटना से पांच महीना पूर्व ही दुल्हन बनी मनिता की मांग का सिंदूर धुल गया. दुर्घटना की खबर मिलते ही मनिता देवी अपनी मां इंदिरा देवी व मौसी के साथ गिरते-पड़ते रेफरल अस्पताल पहुंची. उसे सिर्फ अपने भाई निरंजन के ही घायल होने की जानकारी मिली थी. बार-बार वह बेहोश पड़े भाई की सुध ले रही थी. लेकिन जैसे ही उसे पति पंकज यादव की मौत की जानकारी मिली, वह दहाड़ मार कर रोने लगी.
रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही थी. मृतक पंकज के पिता बालेश्वर यादव भी फूट-फूट कर रो रहे थे. पीडि़ता मनिता देवी ने बताया कि वह ककवारा पंचायत के सोनारी गांव स्थित अपने मायके में ही थी. पति ने उसके छोटे भाई निरंजन को बाइक पर बैठाया और कहा कि मंगरा गांव से लौट कर तुरंत आते हैं. इधर इस दुर्घटना के शिकार हुए मो रूस्तम अंसारी के परिजनों की चीख व चित्कार से अस्पताल परिसर गूंजता रहा. मृतक की जख्मी पत्नी खातून बीबी, पुत्र मो जाकीर, असरफ, तेजामुल, पुत्री शेरून बीबी, पतोहू रूखसार बीबी आदि का रो-रोकर बुरा हाल था. पूर्व पंसस खुर्शीद अंसारी व कजाम अंसारी सहित अन्य लोग पीडि़त परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब सात साल पहले कोल फिल्ड से रिटायर करने वाले मो रूस्तम अपनी पत्नी को इलाज कराने लगातार तीसरे दिन बाइक द्वारा बांका जा रहे थे. पुत्र जाकिर अंसारी ने बताया कि उसके पिता बाइक से पहले भी करीब दस बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे. बार-बार मना करने के बावजूद वे बाइक से ही बांका जा रहे थे.
बदहवासी में मनिता पहुंची अस्पताल
घायल को अस्पताल ले जाते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement