बांका : तेज धूप के कारण शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है. ऊपर से बिजली संकट ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. जिले की बड़ी समस्याओं में बिजली संकट एक है. यहां की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सरकारी महकमे और फ्रेंचाईजी कंपनी के बीच झूल रही है. जिससे लोगों की कई अपेक्षाएं पूरी नही हो पा रही है. बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. लेकिन बिजली आपूर्ति में कई तरह की परेशानी बरकरार हैं . बिजली संकट के कारण उद्योग धंधे और कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. रोजाना शहर को आपूर्ति होने वाली मेन लाइन सहित ग्रामीण इलाके में तार टूट कर गिर रहा है, फ्यूज उड़ रहा है.
जर्जर तार और पुराने उपकरण के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. हालांकि इससे निजात पाने के लिए विभाग द्वारा शहर के कई मुहल्ले सहित ग्रामीण इलाकों में नये तार पोल को लगाने का कार्य आरंभ किया है. विभाग द्वारा जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में कार्य भी किया जा रहा है. जिस कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली घंटों बाधित हो रही हैं. बांका को सावन माह से ही पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है. लेकिन जर्जर तार पोल के कारण बिजली की खपत सही तरह से नहीं हो सका. बिजली कट से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी की माने तो बिजली व्यवस्था को सुधार करने के लिए जिले भर में कार्य चल रहा है जल्द ही बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी.