21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त पंचायत का संकल्प

जागरूकता . घर-घर शौचालय निर्माण को लेकर बैठक कटोरिया के पंचायत भवन परिसर में बैठक हुई. इसमें घर-घर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया. कटोरिया : घर-घर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के उद्येश्य से मंगलवार को ग्राम पंचायत कटोरिया के पंचायत भवन परिसर में एक बैठक आयोजित […]

जागरूकता . घर-घर शौचालय निर्माण को लेकर बैठक

कटोरिया के पंचायत भवन परिसर में बैठक हुई. इसमें घर-घर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया.
कटोरिया : घर-घर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के उद्येश्य से मंगलवार को ग्राम पंचायत कटोरिया के पंचायत भवन परिसर में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने की. विस्तृत चर्चा के बाद पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों ने कटोरिया को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया. इसके लिए मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर सहयोग समिति का भी गठन किया गया. वार्ड स्तर पर बैठक हेतु तिथि का निर्धारण भी हुआ.
बैठक को संबोधित करते हुए नीड्स के सीएम त्रिभुवन चौधरी ने भारत स्वच्छता मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बीपीएल व एपीएल परिवारों को शौचालय निर्माण पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अधिकांश घरों में जरूरत के सभी संसाधन मौजूद हैं, लेकिन खुले में शौच की प्रथा आज भी बरकरार है. घर की महिलाओं व अन्य सदस्यों के मान-सम्मान व स्वास्थ्य की रक्षा हेतु सभी लोग घरों में शौचालय का निर्माण जरूर करें.
खुले में शौच जाने की वजह से छेड़खानी, सर्पदंश, गंभीर बीमारी के साथ-साथ कई प्रकार की आपराधिक घटनाएं भी घटित हो रही हैं. मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने सांसद व विधायक से भी अपील किया कि वे पंचायत क्षेत्र में चयनित योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा को भी दें. ताकि योजनाओं के चयन में सहुलियत हो, पारदर्शिता भी बनी रहे. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मनिता देवी, पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह,
नीड्स की रानी झा, जीविका की सुमा देवी व रूमा देवी, उपमुखिया मीना देवी, वार्ड सदस्य अशोक केशरी, धर्मेंद्र तिवारी, रानी देवी, रंभा देवी, संजय राणा, प्रमिला देवी, गीता देवी, विक्रम राम, रोहित कुमार, सोनी देवी, समता दास, मीना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें